मेरठ, किठौर: किठौर थाना क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्ढा के एक छात्र अब्दुल वाहिद को एआई के जरिए एडिट की गई फोटो के माध्यम से फंसाने की कोशिश का मामला सामने आया है। अब्दुल वाहिद ने बताया कि उसके खिलाफ तमंचे के साथ एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने बिना जांच किए उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
क्या है मामला?
वाहिद ने बताया कि उसका गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने एआई का इस्तेमाल करके उसकी अवैध हथियारों के साथ फोटो तैयार की और वायरल कर दी। इसके बाद किठौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहिद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी।
गिरफ्तारी पर लगी रोक
मामला तब सामने आया जब पुलिस वाहिद के घर पहुंची, लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं था। वाहिद के परिजन तुरंत एसएसपी डॉ. विपिन टाडा से मिले और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी ने वाहिद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। साथ ही, किठौर थाना पुलिस से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।
वाहिद का बयान
वाहिद का कहना है कि वह एक छात्र है और यूपी पुलिस की परीक्षा समेत कई सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसने दबंगों पर साजिश के तहत उसे फंसाने का आरोप लगाया है।
जांच जारी
एसएसपी ने मामले की जांच निष्पक्ष रूप से करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि एआई का इस्तेमाल कर फोटो एडिट करने और उसे वायरल करने के पीछे किसका हाथ है।
यह मामला सोशल मीडिया और तकनीकी उपकरणों के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने हालांकि छात्र को राहत दी है, लेकिन यह घटना फेक न्यूज और एडिटेड कंटेंट के खतरे को उजागर करती है।