रामपुर: तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत 1838 विद्यालयों को किया गया तंबाकू मुक्त घोषित

रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देशन में चल रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान द्वितीय के तहत जिले के 1838 विद्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। यह उपलब्धि होटल जिनिथ में 21 नवंबर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से हासिल हुई, जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन 1569 विद्यालयों और जिला विद्यालय निरीक्षक के अधीन 269 विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षित किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को तंबाकू शिक्षण संस्थान गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना सिखाया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. सहजाद ने बताया कि सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में प्रतिदिन 5500 युवा तंबाकू सेवन से जुड़ते हैं, जबकि 3500 लोग तंबाकू जनित रोगों के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान की प्रमुख बातें:
प्रशिक्षित शिक्षक और प्रधानाचार्य अपने विद्यालयों में छात्रों को तंबाकू जनित रोगों के खतरों के प्रति जागरूक करेंगे।
विद्यालयों में चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर तंबाकू मुक्त समाज के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी।
इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाना और जनपद को भविष्य में तंबाकू मुक्त घोषित करना है।
जिला प्रशासन का यह कदम युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान से बचाने और समाज में स्वस्थ वातावरण स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.