रामपुर: जिला प्रशासन द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी रोकने और किसानों को सुचारू रूप से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत तहसील टांडा स्थित मैसेज फैजान एग्रीकल्चर केंद्र प्रोपराइटर के मालिक मोहम्मद फरीद पुत्र वाली मोहम्मद निवासी हमीरपुर, मझरा खुशहालपुर के एक गोदाम से एसडीएम और जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा इफ्को एनपीके12.32.16 के 22 बैग पाये गये। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पूछे जाने पर मोहम्मद फरीद द्वारा कोई बिल अभिलेख साक्ष्य के रूप में उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि उर्वरक अवैध भंडारित है। उन्होंने बताया कि भंडारित उर्वरक से दो नमूने गृहीत कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
उर्वरक नियंत्रण की सुसंगत धारा के तहत संबंधित दोषी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही अवैध रूप से भंडारित उर्वरक गोदाम को सीज करने की कार्यवाही की गयी।