बाल दिवस तथा कार्तिक स्नान पर्व पर ” गुड टच एवं बेड टच ” आधारित संवाद का आयोजन

रामपुर: मिशन शक्ति (फेज 5) 90 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में बाल दिवस तथा कार्तिक स्नान पर्व पर “गुड टच एवं बेड टच “आधारित संवाद के माध्यम से गुड टच एवं बैड टच के प्रति जाग्रत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ जागृति मदान ढींगरा के आशीर्वचन के साथ हुआ। प्राचार्य ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए शासन के उक्त प्रयास को सफल बनाने हेतु सभी छात्र – छात्राओं से इस अभियान के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रम में अपना योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
मिशन शक्ति फेज 5 विशेष अभियान हेतु महाविद्यालय की समन्वयक डॉ अजीता रानी ने अपने उद्बोधन में उक्त संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को दिनांकः-03-10-2024 से आगामी 90 दिनों तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का संक्षिप्त परिचय दिया ।
कार्यक्रम की सह समन्वयक डॉ मीनाक्षी गुप्ता ने सभी छात्र तथा छात्राओं से गुड टच एवं बेड टच आधारित विषय पर जाग्रत किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.