रामपुर। आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 के लिए पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने आज पुलिस बल को मुरादाबाद रवाना किया। 17 नवंबर 2024 को पुलिस लाइन, रामपुर से पुलिस बल को 11 बसों के माध्यम से भेजा गया। इसमें 20 उपनिरीक्षक, 315 सिपाही/हेड कांस्टेबल, और 150 महिला कांस्टेबल शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक ने रवाना करने से पहले परेड ग्राउंड में कर्मियों को ब्रीफ किया और निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष और निर्विघ्न मतदान सुनिश्चित करने की अपील की।
कुंदरकी उपचुनाव में होगी तैनाती
रामपुर से भेजा गया यह पुलिस बल 29-कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र, जनपद मुरादाबाद में 20 नवंबर 2024 को होने वाले मतदान के दौरान तैनात रहेगा। ब्रीफिंग के दौरान सभी कर्मियों को अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लाइन, और प्रतिसार निरीक्षक भी उपस्थित थे।
नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क और साइबर अपराध कक्ष का लोकार्पण
पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने 17 नवंबर 2024 को थाना पटवाई में महिला हेल्प डेस्क और साइबर अपराध कक्ष का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ जनसंवाद कर समस्याएं सुनीं और आवश्यक निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी शाहबाद भी मौजूद रहे।
बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
18 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, और केनरा बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, अलार्म, अग्निशामक यंत्र आदि की स्थिति का जायजा लिया और बैंक प्रबंधन को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच-पड़ताल भी की गई।
निष्पक्ष चुनाव और बेहतर सुरक्षा के लिए रामपुर पुलिस पूरी तरह तैयार है।