गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर छठे पातशाह गुरुद्वारे में मत्था टेका
प्रथम गुरु नानक देव जी की जयंती देश-विदेश में रहने वाले नानक नाम लेवा संगतों द्वारा बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इस खास अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू स्थित गुरुद्वारा छठे पातशाह में पहुंचकर मत्था टेका और गुरु नानक देव जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान का दर्शन
मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ इस मौके पर फिल्म अभिनेता और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता करमजीत सिंह अनमोल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा छठे पातशाह में माथा टेककर अपनी आस्था व्यक्त की और गुरु नानक देव जी के teachings को श्रद्धा भाव से याद किया।
भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आ रहे हैं। इस कारण उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह खुद दरबार साहिब नहीं जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने छठे पातशाही गुरुद्वारे में जाकर अपनी आस्था व्यक्त की है और आज के दिन गुरु नानक देव जी की जयंती पर कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं करेंगे।
गुरु नानक देव जी की जयंती पर मुख्यमंत्री ने पंजाबवासियों को शुभकामनाएं दीं और इस दिन को गुरु की teachings को अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने के रूप में मनाने की अपील की।