राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में देश भक्ति गीत,कविता लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुर: सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 148 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस एवं बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सावित्रीबाई फुले सांस्कृतिक क्लब के अंतर्गत देश भक्ति गीत,कविता लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ प्रीति लता एवं डॉ प्रीति वाला शर्मा,कविता लेखन में डॉ प्रतिभा यादव व डॉ वन्दना राठौर तथा निबंध में डॉ नरेंद्र सिंह व डॉ सोनू पुरी द्वारा किया गया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरी धीमान,द्वितीय स्थान स्वाति पांडे,तृतीय स्थान कीर्ति शर्मा तथा सांत्वना तसरीबा ने प्राप्त किया,इसी के साथ आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विदेशी मौर्य,द्वितीय स्थान प्रिय भारती, तृतीय स्थान यशी सक्सेना एवं सांत्वना ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन सांस्कृतिक क्लब प्रभारी डॉ अंकिता, डॉ रज़िया परवीन एवं सह प्रभारी डॉ सोनू पुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. अनीता देवी,डॉ सुनीता,प्रो निशात बानो डॉ नरेंद्र सिंह,डॉ मनोरमा चौहान आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.