कागजों में सिमटकर रह गई 39 लाख रुपये की इंटरलॉकिंग सड़क सभासद ने लगाए आरोप

वार्ड नंबर 36 के मोहल्लेवासियों ने सभासद के साथ पालिका प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

रामपुर। नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक में डेढ़ वर्ष पूर्व पास हुई लगभग 39 लाख रुपये की इंटरलॉकिंग सड़क आज तक नहीं बन पाई है। सड़क निर्माण कराए जाने के लिए मोहल्लेवासी पालिकाध्यक्ष, ईओ और निर्माण विभाग के अधिकारियों को बता चुके है। लेकिन इसके बाद भी आज तक उनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। ऐसे में मोहल्लेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 39 लाख रुपये की इंटरलॉकिंग सड़क सिर्फ कागजों में सिमटकर रह गई है। गुरुवार को वार्ड नंबर 36 के सभासद ज़फ़र के नेतृत्व में तमाम मोहल्लेवासियों ने पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभासद ने कहा कि नगर पालिका परिषद की पहली बोर्ड की बैठक में 700 मीटर तक की सड़क लगभग 39 लाख रुपये की पास कराई जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य चालू नहीं कराया गया है। सड़क निर्माण के बारे में पालिकाध्यक्ष, ईओ से भी कहा जा चुका है। आप सभासद ने जारी बयान में कहा कि नगर पालिका भ्रष्टचार का एक बड़ा अड्डा बन चुका हे बिना रिश्वत के कोई कम नहीं हो रहा है। नगर पालिका में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में लूट खसोट मची हुई है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बापू मॉल की दुकानें अपने करीबियों को दी गई हैं न की जिनका हक था।
जब की इन दुकानों पर शहर के गरीब मजदूर रिक्शा चालक, बीड़ी बनाने वाले कारीगर, आदि लोगों को दी जानी चाहिए थीं।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मामून शाह खान पुराने शहर को अनदेखा कर रहे हैं जब की नए शहर में सारा पैसा पालिका का लगाया जा रहा है।
जिन वादों को लेकर उन्होंने आवाम का भरोसा जीता उन्हें ताक पर रख कर विपरीत कम कर रहे हैं।
आवाम ने दिल्ली और पंजाब का मॉडल देख कर मामून खान को वोट किया परंतु आज लोग गंदा पानी पी रहे हैं सड़के टूटी हुई हैं फर्जी बिल बनाकर नगर पालिका के पैसे का दुरुपयोग हो रहा हे।
उन्होंने मांग की कि जल्द इस सड़क को बनाया जाए और शहर में विकास कराया जाएं अन्यथा मंडल स्तर पर जल्द ही धरना प्रदर्शन करने को भी हम तैयार हैं। इस मौके पर बाबू भाई, रिजवान खान,शामी खान, याकूब खान, हामिद खान, इरफान खान, नासिर खान, वाजिद खान, इलयास खान, आजम खान, जिया खान, सुल्तान खान, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.