रामपुर। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की स्मृति में प्राथमिक विद्यालय मनकरा में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बाल मेला आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने हाथों से बने विभिन्न सामान की प्रदर्शनी लगाई और साथ ही खेलकूद, कविता पाठ, गीत, कहानी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मोहम्मद हमजा, अलफैज, अनमता, रिफा, जीशान सहित अन्य बच्चों को ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव काशिफ खां द्वारा पुरस्कृत किया गया। काशिफ खां ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें अपने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका राफिया खानम, रफत जहां, हरीराम, राम किशोर, सलीम अल्वी, हाजी नबी हुसैन सहित अन्य शिक्षकगण और अभिभावक भी मौजूद रहे। बाल दिवस के इस कार्यक्रम ने बच्चों में आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित किया।