प्रभारी निरीक्षक पटवाई द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

14 नवंबर 2024 को थाना पटवाई क्षेत्र के राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज पटवाई में “यातायात जागरूकता माह नवंबर 2024” और मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक पटवाई ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

प्रभारी निरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए यातायात के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे सड़क पर चलने के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

इसके साथ ही, मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को कम्युनिटी पुलिसिंग और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों के बारे में बताया गया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकार और सशक्तिकरण के लिए जागरूक करना है।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी निरीक्षक ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एकजुट होने की प्रेरणा दी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.