फरीदाबाद में अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है। एचएसवीपी ने सेक्टर-48 की ग्रीन बेल्ट पर बनी दुकानों को ढहा दिया। एसजीएम के सामने सेक्टर-48 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी अवैध निर्माण गिराए गए।
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रीन बेल्ट पर अवैध निर्माण और कब्जे किए गए हैं। कई जगह अवैध निर्माण जारी है। अवैध निर्माण के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अभियान शुरू किया है।
एचएसवीपी ने अभियान के तहत मंगलवार को सेक्टर-48 की ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से बनी दुकानों को बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया। ऐसे ही एसजीएम के सामने सेक्टर-48 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अवैध निर्माण ढहाए गए। एसडीओ राजेंद्र ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से पूरे शहर में खलबली मची हुई है। अवैध निर्माण करने वालों में बुलडोजर का खौफ पैदा हो गया है।
बता दें कि फरीदाबाद में इससे पहले भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई थी। शहर में जहां-जहां पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, उनके खिलाफ बुलडोजर से लगातार एक्शन किया जा रहा है।