चोरी के वाहन के पार्ट्स खरीदने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेंट्रल ने किया गिरफ्तार, 5000 रु. नकद बरामद

फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त (अपराध) मकसूद अहमद के निर्देशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने चोरी के वाहन के पार्ट्स खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनवरी माह में अशोका इन्क्लेव पार्ट-1 से एक महिंद्रा पिकअप वाहन चोरी हुआ था, जिसके संबंध में थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में पहले मौशीम, मुफीद को जुलाई में और शौकीन को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने बताया कि चोरी की गाड़ी के पार्ट्स नफीश नामक कबाड़ी को बेच दिए थे। इसके बाद, अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 11 नवंबर को सेक्टर-37, फरीदाबाद से आरोपी नफीश को गिरफ्तार किया।

नफीश, जो मूल रूप से नौरंगाबाद हसनपुर पलवल का निवासी है, ने गांव डल्लावास, जिला नूहं में एक कबाड़ का गोदाम बना रखा है। पूछताछ में नफीश ने बताया कि उसने 80,000 रुपये में चोरी की गाड़ी के पार्ट्स खरीदे थे, जिन्हें उसने एक अनजान व्यक्ति को बेच दिया था। चोरी के माल से प्राप्त रकम में से 5,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.