हरदोई युवा महोत्सव: सुलेख, चित्रकला और गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

हरदोई: युवा महोत्सव के चौथे दिन सुलेख और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 47 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रिया सिंह द्वारा किया गया। शाम को गायन प्रतियोगिता का फिनाले हुआ, जिसका शुभारंभ समाजसेवी अभय शंकर गौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

गायन प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में करीब 56 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। विशेष प्रस्तुति में अनुषा त्रिवेदी, वैष्णवी रस्तोगी, इशिता तिवारी और अनवेशा तिवारी जैसी गायिकाओं ने अपनी मनमोहक गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कार्यक्रम का संयोजन “रिदम द बैंड” के संचालक निर्भय कृष्ण नन्दवंशी, कुणाल रजत और शुभांकर विश्वास ने किया।

फिनाले में निर्णायक मंडल में उन्नाव से आए श्री अभिषेक त्रिपाठी, जो भातखंडे सांस्कृतिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में गायन विभाग के अध्यापक हैं, और हरदोई के जयपुरिया स्कूल में संगीत अध्यापिका सुश्री गीतिका रस्तोगी शामिल रहीं।

कार्यक्रम का संचालन नीलांशी ने किया, और देर रात तक धमाकेदार प्रस्तुतियों के साथ इसका समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजक समिति के अंशू गुप्ता, अभय शाह, सुमित श्रीवास्तव, भानु ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील त्रिवेदी, प्रिया सिंह, मनीष कुमार, शिवाय श्रीवास्तव, राम अवस्थी, बिल्लू, प्रियांशू भारती, उत्कर्ष त्रिपाठी, आयुष रस्तोगी, और ऋषभ राजवंशी का विशेष योगदान रहा।

1 Comment
  1. Snigdha Srivastava says

    Very good

Leave A Reply

Your email address will not be published.