थाना पल्ला पुलिस टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति, साइबर अपराध और यातायात नियमों पर किया जागरूक

फरीदाबाद: थाना पल्ला पुलिस टीम ने पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) उषा और सहायक पुलिस आयुक्त सराय के दिशा-निर्देशों में नवीन नगर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को नशा मुक्ति, साइबर अपराध, और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों समेत लगभग 400 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से युवाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही, साइबर अपराध से बचने और उसके खतरों के बारे में जानकारी दी गई।

प्रतियोगिता में बुजुर्ग, नौजवान और खिलाड़ियों की उपस्थिति रही। पुलिस टीम ने साइबर हेल्पलाइन 1930, आपातकालीन नंबर 112 और नशा तस्करों की सूचना के लिए 9050891508 का उपयोग करने के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.