बदायूं, 09 नवम्बर 2024: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के मार्गदर्शन में आज शनिवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी, बदायूं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रभात फेरी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शुरू होकर पुलिस लाइन, जिला न्यायालय, लावेला चैक होते हुए श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, बदायूं पर समाप्त हुई। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं श्रीमती शिव कुमारी ने प्रभात फेरी का शुभारंभ किया।
इसके बाद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, बदायूं और जिले की विभिन्न तहसीलों व स्थानों पर किया गया। इस शिविर का उद्घाटन श्रीमती शिव कुमारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में असिस्टेंट एल0ए0डी0सी0 सुश्री कशिश सक्सैना ने निःशुल्क विधिक सहायता, तीन नए बीएनएस कानूनों, जेल विधिक सहायता और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला विधालय निरीक्षक डॉ. परवेश कुमार ने अपने वक्तव्य में छात्रों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने की अपील की, जबकि जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री रवि कुमार दिवाकर ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, श्रीमती शिव कुमारी ने उपस्थित छात्रों और जनमानस से अपील की कि यदि किसी गरीब या कमजोर व्यक्ति के साथ अन्याय हो, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहायता ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की अपील की।
विधिक सेवा दिवस के मौके पर श्रीमती रीना सैनी और श्री सत्यवीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक के रूप में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार श्री निरंकार सिंह, वरिष्ठ सहायक श्री मंजीत कुमार जायसवाल, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।