आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; 15 घायल

फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक टूरिस्ट बस खड़े डंपर से टकरा गई। इस दुर्घटना में महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, बस में सवार लोग मथुरा में एक बालक का मुंडन करवा कर लखनऊ लौट रहे थे। इस हादसे में बालक के पिता की भी मौत हो गई है। हादसा नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 49 के पास रात करीब 10:30 बजे हुआ, जब बस डंपर से टकराई। घटना के समय बस के अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिसके कारण उन्हें समय पर नुकसान का एहसास नहीं हो सका।

आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की आवाज सुनी और घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को निकालने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। अंधेरे में राहत कार्य में पुलिस को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के समय बस चालक नशे की हालत में था, जिससे हादसा और गंभीर हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.