आसफपुर – प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे तम्बाकू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते दिन शुक्रवार को स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज में पहुंचकर छात्र – छात्राओं को धूम्र पान निषेध से सम्बद्ध महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया ।
इस कार्यक्रम में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पवन जायसी के निर्देशन में डॉक्टर गौरव कुमार वार्ष्णेय व फार्मशिष्ट योगेश कुमार व कालेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह , मनोज कुमार गंगवार , हिंदी प्रवक्ता अनिल कुमार दीक्षित , अखिलेश कुमार पाठक ने धूम्रपान से होने वाली हानियां बताई ।
इस दौरान कक्षा 12 की छात्रा मोहिनी , कक्षा 11 के छात्र हेमराज व कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र विकास ने धूम्र पान निषेध दिवस पर धूम्र पान से व्यक्ति के जीवन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया ।
इस अवसर पर डॉक्टर गौरव कुमार वार्ष्णेय ने छात्र – छात्राओं को धूम्र पान से परहेज रखने की शपथ दिलाई और कालेज के मुख्य द्वार से लेकर स्कूली भवन की दीवारों पर धूम्रपान निषेध से सम्बद्ध स्लोगन के पोस्टर चिपकाए ।
यह अभियान गत 24 सितंबर से आगामी 23 नवंबर तक चलाया जाएगा ।
इस कार्यकम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धूम्रपान निषेध विषय पर एक वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें क्षेत्रीय गांव हरदासपुर की कक्षा 12 की छात्रा मोहिनी , कक्षा 11के छात्र हेमराज व कक्षा 10 के छात्र विकास को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।