- रिपोर्ट: दानवीर सिंह
जिलाधिकारी बदायूं निधि श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी ,समस्त खंड विकास अधिकारी ,समस्त अधिशासी अधिकारी समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को गौशाला में कार्यरत गौ सेवकों, श्रमिकों , केयर टेकर और चौकीदारों को गोवंश के भरण पोषण एवं प्रबंधन के संबंध में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश जारी की है जिसके अंतर्गत गौशालाओं में कमजोर ,आसक्त बीमार गोवंश की पहचान व प्राथमिक उपचार गोवंश की प्रमुख बीमारियां उनकी पहचान बीमारियों के रोकथाम के उपाय , पौष्टिक आहार चारा से उत्पन्न विषाक्त की पहचान व प्राथमिक उपचार तथा मृत गोवंशों के शव निस्तारण की मानक प्रक्रिया की जानकारी तथा गोवंशों को शुद्ध पेयजल व्यवस्था इत्यादि के बारे में संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशुधन प्रसार अधिकारी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा पशु चिकित्सा अधिकारी आसफपुर डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय द्वारा आसफपुर फक्रवाली की गौशाला में पहुंचकर ग्राम प्रधान व पशुधन प्रसार अधिकारी श्री विकास यादव के साथ गौशाला में कार्यरत केयर टेकारों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया उनके द्वारा यह बताया गया कि इससे गौशालाओं के प्रबंधन में काफी मदद मिलेगी ।