अमृतसर: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, जो अपने चार दिवसीय सीमा दौरे पर हैं, ने अटारी सीमा पर री-ट्रीट समारोह का आनंद लिया और बीएसएफ जवानों के परेड प्रदर्शन की सराहना की। इस मौके पर राज्यपाल ने जवानों की कठिन सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की, जिन्होंने दिन-रात अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा की है। इस अवसर पर बीएसएफ जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सिर्फ सख्ती नहीं बल्कि विकल्प भी चाहिए। उन्होंने बताया कि पराली को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने के लिए ऐसे उद्योगों की आवश्यकता है, जो पराली से कच्चा माल लेकर उसे प्रोसेस कर सकें। राज्यपाल ने यह भी कहा कि सरकार को ऐसे उपायों की ओर ध्यान देना होगा, जिससे किसानों को पर्यावरणीय समस्या से निपटने के लिए सरल और व्यवहारिक विकल्प मिले।
जब उनसे सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस समस्या को रोकने के लिए लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है। राज्यपाल ने बताया कि अब ड्रोन की मदद से मादक पदार्थ सीमा के पार बहुत आसानी से पहुंच रहे हैं, और इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए वे लगातार लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं।