टांडा पुलिस को बड़ी सफलता, 9 किलो 120 ग्राम अवैध गांजे के साथ युवक हिरासत में

रामपुर: टांडा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। चेकिंग के दौरान टांडा-रामपुर मार्ग पर स्थित सेंटाखेड़ा के पास एक संदिग्ध बुलेरो गाड़ी (नंबर UK18L4XXX) खड़ी मिली। पुलिस टीम को देखकर गाड़ी चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इमरान पुत्र अब्दुल वहीद, निवासी ग्राम निजामगढ़ मनोरथपुर, थाना जसपुर, जिला उधमसिंहनगर बताया।

पुलिस ने बुलेरो की तलाशी ली, जिसमें एक बैग में 9 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर मजिस्ट्रेट अमित कुमार (नायब तहसीलदार टांडा) को बुलाया, जिनकी मौजूदगी में गांजे का वजन किया गया। युवक को गिरफ्तार कर गाड़ी को कब्जे में लिया गया, और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि टांडा पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेरो गाड़ी से 9 किलो 120 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी इमरान से गाड़ी और गांजे के कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। गाड़ी को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है और युवक को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत गिरफ्तार कर थाना टांडा पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.