दृढ़ता और राष्ट्र प्रेम के प्रतीक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल – राजीव कुमार गुप्ता

स्वाधीनता संग्राम के महानायक थे सरदार वल्लभ पटेल - महेश चन्द्र गुप्ता

बदायूँ ।लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित एकता दौड़ बदायूँ क्लब से प्रारम्भ होकर परशुराम चौक, जिला अस्पताल, कचहरी होते हुए पुनः बदायूँ क्लब पर समापन हुआ, भाजपाइयों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए दौड़ लगाई। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष ने पटेल चौक पहुँचकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र को एकजुट करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से आम लोगों को जोड़ा और देश को औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया, उन्होंने देश को बांटने की मानसिकता को बदला और देश को एकजुट किया। उन्होंने कहा कि जब हम गांधी को याद करते हैं तो हम सत्य, अहिंसा, त्याग, सत्याग्रह, सादगी को याद करते हैं और जब हम सरदार पटेल को याद करते हैं तो हम एकता, सुराज और किसानों को याद करते हैं।

सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल इच्छाशक्ति के मजबूत व्यक्ति थे, सरदार पटेल ने एक भी बूंद खून बहाए बिना 562 रियासतों को भारत में मिलाकर भारत को अखंड भारत बनाने का काम किया और संपूर्ण भारत को एकीकरण के सूत्र मे बांधते हुए देश की संप्रभुता की अवधारणा को पूर्ण करने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल को आज पूरा भारत लौहपुरुष के नाम से जानता है।

इस मौके पर निवर्तमान चेयरमैन दीपमाला गोयल, जिला उपाध्यक्ष शारदेन्दु पाठक, जितेंद्र साहू, मनोज गुप्ता, वेदप्रकाश राठौर, सुखदेव राठौर, जोगेन्द्र पटेल, आशीष शर्मा, धीरज पटेल, पंकज शर्मा, राहुल रावत, अमन गोयल, रवि वाल्मीकि, अचल शर्मा, पारस गुप्ता, रजनी मिश्रा, मोनिक गंगवार, अर्चना गुप्ता, प्रेमलता, रचना शंखधार, मनोज चंदेल, विनीत पाण्डेय, नीतेश वार्ष्णेय, गुलशन शाक्य, अभिषेक वर्मा, अनुभव उपाध्याय, अमन मयंक शर्मा और मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.