बदायूं में नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन, उभरते वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए अनोखे मॉडल

जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी के निर्देशन में जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विज्ञान क्लब की अध्यक्ष जिलाधिकारी  निधि श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के मार्गदर्शन में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में सैकड़ों नव प्रवर्तन मॉडल प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मंडल में इंजीनियरिंग और तकनीकी विशेषज्ञों ने सूक्ष्म निरीक्षण कर जनपद के आठ बेहतरीन नव प्रवर्तकों का चयन किया:

प्रथम स्थान: विजय साहू (वायु प्रदूषण नियंत्रक)
द्वितीय स्थान: अली सुबूर (रेलवे ट्रैक सिक्योरिटी सिस्टम)
तृतीय स्थान: मोमिना (गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण व पहचान संबंधी मॉडल)
चतुर्थ स्थान: रविंद्र कुमार (प्रदूषण रहित भट्टा चिमनी)
पंचम स्थान: रुचि सागर (स्मार्ट सेफ्टी हेलमेट)
छठा स्थान: मोहिनी साहू (स्मार्ट विलेज मॉडल)
सातवां स्थान: संध्या (फायर सिक्योरिटी सिस्टम)
आठवां स्थान: लक्ष्यपाल (ऑटोमेटिक वॉकिंग ब्रिज एवं वर्टिकल विंड टरबाइन)
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ. प्रवेश कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समन्वयक विवेक जौहरी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में अच्छा वैज्ञानिक बनने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्रीमती हेमा मेहता, प्रियंका शर्मा, उपासना सक्सेना, डॉ. शशि गुप्ता, जाकिरा, मनीषा, शिव शंकर साहू, धर्मपाल सिंह, अरुण मिश्रा, सुधीर कुमार, ऋतिक मिश्रा, अरिजीत सिंह, अफनान और शिवांश दिवाकर सहित कई विज्ञान संचारक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.