महिला थाना बदायूं की थानाध्यक्ष पूनम सिंह, महिला कांस्टेबल तान्या, और महिला कांस्टेबल प्रीति ने दास डिग्री कॉलेज, बदायूं की छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को 90 दिवसीय ऑपरेशन गरुड़, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डेस्ट्राय, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन मजनू, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा, और ऑपरेशन ईगल के तहत चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही, उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया, जिनमें शामिल हैं:
विधवा पेंशन योजना
वृद्धावस्था पेंशन योजना
सुकन्या समृद्धि योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
कृषि कर भुगतान योजना
कन्या सुमंगला योजना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
इस दौरान, महिलाओं को उनकी सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें शामिल हैं:
वूमेन पावर लाइन: 1090
घरेलू हिंसा हेल्पलाइन: 181
पुलिस आपातकालीन सेवा: 112
स्वास्थ्य सेवा: 102, 108
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन: 1076
चाइल्ड लाइन: 1098
साइबर क्राइम: 1930
कोरोना हेल्पलाइन: 1075
महिला थाना बदायूं का यह प्रयास छात्राओं में सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।