Patna: नई दिशा परिवार ने 51 छठ व्रतियों के बीच सूप,साड़ी और साड़ी पूजन सामग्री का वितरण किया

पटना सिटी: सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वाधान में गिरिराज उत्सव पैलेस, पटना सिटी में 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत किया जा रहा है।
इस अवसर पर 51 छठ व्रतियों को सूप,साड़ी और साड़ी पूजन सामग्री उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर मेयर श्रीमती सीता साहू,
बिहार हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष अनिल सुलभ,समाजसेवी राजेश बल्लभ, कमल नयन श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता,डॉ अजय प्रकाश,डॉ दिवाकर तेजस्वी, शशि शेखर रस्तोगी, नितिन कुमार ने छठ व्रत की महिमा पर प्रकाश डाला और पूजन सामग्री वितरण किया तथा छठ व्रत्तियों को सम्मानित किया। आज एक ही पंडाल में 51 व्रतधारी महिलाओं ने खरना किया और सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
नई दिशा परिवार के संस्थापक सचिव श्री राजेश राज ने बताया कि हर साल उनकी संस्था की ओर से 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत का आयोजन किया जाता है।
नई दिशा परिवार के मुख्य संरक्षक श्री राजेश बल्लभ ने बताया कि नई दिशा परिवार कार्तिक माह में 51 महिलाओ का सामूहिक छठ के साथ साथ चैती छठ के अवसर पर सूप, नारियल एवं पूजन सामग्री कर वितरण करता है। उन्होंने बताया की पिछले 16 वर्षो से गिरिराज उत्सव पैलेस इस नेक काम के लिये निशुल्क दिया जाता है।
नई दिशा परिवार के संरक्षक श्री कमलनयन श्रीवास्तव ने बताया कि महापर्व छठ की महिमा अपार है। यही कारण है कि श्रद्धांलुओं की आस्था भी अटूट होती है।
मौके पर रिपु राज, डॉ आनंद मोहन झा, रितु राज, चेतन थिरानी,आनंद त्रिवेदी, अभय कुमार अतुल,प्रेम कुमार, रवि शंकर,अरविंद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
आयोजन को सफल बनाने में रितु राज, सपना रानी, सोनी प्रिया, संजना आर्य, प्रियांशी, उज्जवल राज, उजाला राज, परितोष सर, मुकेश वर्मा, आशीष सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव और अजय वर्मा समेत कई लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.