गाजियाबाद: मुरादनगर लैंडक्राफ्ट मेट्रो होम सोसायटी में रोजाना बढ़ रहे विवाद, मैनेजर ने पुलिस में की शिकायत
गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित लैंडक्राफ्ट मेट्रो होम सोसायटी में आए दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में सोसायटी के मेंटेनेंस मैनेजर आनंद बोस ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सोसायटी के कुछ निवासी उनके काम में रुकावट डाल रहे हैं और उन्हें धमकियां दे रहे हैं।
मैनेजर के अनुसार, सोसायटी में रहने वाले सरिता सिंधु, अवनीश त्यागी, आलोक द्विवेदी, और रीमा द्विवेदी ने कई बार उनका रास्ता रोका और जान से मारने की धमकी दी। आनंद बोस का आरोप है कि ये लोग उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं।
सरिता सिंधु पर मेंटेनेंस चार्ज न चुकाने का आरोप
मैनेजर का कहना है कि सरिता सिंधु ने अपने फ्लैट का मेंटेनेंस चार्ज अब तक जमा नहीं किया है, जिसके चलते उन पर कोर्ट से रिकवरी का सम्मन जारी किया गया है। उनका दावा है कि इस वजह से सरिता सिंधु कुछ अन्य लोगों को भड़काकर उनके साथ विवाद कर रही हैं। आनंद बोस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं, जो उनके आरोपों का समर्थन करते हैं।
अवनीश त्यागी पर पहले भी लग चुका है दुर्व्यवहार का आरोप
आनंद बोस ने बताया कि अवनीश त्यागी पहले भी उनके साथ दुर्व्यवहार कर चुके हैं, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। उस समय सोसायटी के लोगों ने अवनीश त्यागी के माफी मांगने पर मामला सुलझा दिया था।
सोसायटी में गाली-गलौज और धमकी का माहौल
मैनेजर आनंद बोस ने शिकायत में कहा है कि सोसायटी की एक अन्य निवासी, जो निवाड़ी के एक स्कूल में प्रधानाचार्या हैं, भी आए दिन लोगों को भड़काती हैं और गाली-गलौज करती हैं। आनंद बोस का दावा है कि इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की धमकी दी और एक बार तो तमंचा कनपटी पर रखकर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरादनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।