कनाडा में हिंदू मंदिर पर कट्टरपंथियों का हमला, महिलाओं-बच्चों को पीटा; सांसद बोले- हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रहा हमारा देश
कनाडा: कनाडा में हिंदू समुदाय पर कट्टरपंथी हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटना ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर परिसर में हुई, जहां चरमपंथियों ने हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला किया। इस हमले में महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की गई, जिससे पूरे समुदाय में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कनाडा में चरमपंथी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं और अब उन्होंने “लाल रेखा पार कर दी है।” आर्य ने कहा कि यह हमला दिखाता है कि कनाडा में हिंसक उग्रवाद कितनी गंभीर स्थिति में पहुँच गया है।
वहीं, कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि कनाडा में हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता है, और इस तरह के हमले इस आजादी के विपरीत हैं। पोलीवरे ने हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
यह घटना कनाडा में धार्मिक स्वतंत्रता और सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर उजागर करती है, और हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंताओं को बढ़ा रही है।