किन्नर की हत्या और लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

बदायूँ: बिनावर थाना क्षेत्र के बिनावर कस्बे में 30 अक्टूबर की रात को हुई किन्नर सुनीता की हत्या और लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस के अनुसार, यह हत्या और लूट की वारदात सुनीता की शिष्य रीना किन्नर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। साजिश के तहत गुरु की हत्या करके नकदी और सोने पर हाथ साफ करने का प्लान बनाया गया था। वारदात की रात, हत्यारों ने सुनीता की हत्या कर 83 हजार रुपये नकद और लगभग 20 लाख रुपये का सोना लूट लिया था।

एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गहनता से जांच करने के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि किन्नर समुदाय में आंतरिक विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.