न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से हराया, सीरीज 3-0 से कीवी टीम के नाम; पहली बार भारत में जीती टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुई है। इससे पहले साल 2000 में भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। तीन या उससे अधिक टेस्ट मैचों की होम सीरीज में भारतीय टीम पहली बार क्लीन स्वीप हुई है।
बेंगलुरु टेस्ट में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्ट में 113 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ भारतीय टीम को 12 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारने का झटका लगा है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को 28 रन की बढ़त मिली। इसके बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर समाप्त हुई, और भारत को 147 रन का टारगेट मिला। लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई, और न्यूजीलैंड ने 25 रन से मैच जीत लिया।
भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 64 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। एजाज ने इस मैच में कुल 11 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत दूसरे स्थान पर खिसका
इस हार के साथ भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में भी नुकसान हुआ है। इस मैच से पहले भारत का %पॉइंट्स 62.82 था, जो अब घटकर 58.33 रह गया है, और टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है।