आस्था के चार दिवसीय महापर्व यानि ‘छठ पूजा’ का 5 नवंबर को नहाय-खाय से शुभारंभ हो जाएगा। त्योहार को देखते हुए सामाजिक संस्थाएं तैयारियों में जुट गई हैं। घाटों की साफ-सफाई कर उन्हें संवारने का काम शुरू हो चुका है। इस बीच, दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शहर में छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
LG के प्रस्ताव को आतिशी ने दी मंजूरी
आपको बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक चिट्ठी लिखकर छठ के अर्घ्य वाले दिन यानि 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था। एलजी के इस प्रस्ताव को दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी। सार्वजनिक अवकाश घोषित करने से पहले छठ पूजा दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची में शामिल थी।
पब्लिक हॉलिडे के लिए LG ने लिखी थी चिट्ठी
उपराज्यपाल ने आतिशी को लिखे पत्र में लिखा था, “छठ का त्योहार 4 दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन काफी महत्वपूर्ण होता है।” उन्होंने आगे लिखा, “7 नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की लिस्ट में है। मेरा आग्रह है कि इसे पूर्ण अवकाश के रूप में घोषित किया जाए।” एलजी ने इस पत्र पर दिल्ली सरकार ने एक घंटे से भी कम समय में जवाब दे दिया।
मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्योहार की छुट्टी होगी। ताकि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्योहार मना सकें।”