गुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल
बिश्नोई समुदाय के प्रतीक के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई का नाम उभर कर सामने आ रहा है। काले हिरण की हत्या पर फिल्म अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद, एक समय हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भजन लाल, जो बिश्नोई समुदाय का पर्याय माने जाते थे, अब गूगल पर बिश्नोई सर्च करने पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम पहले दिखाई देता है।
बिश्नोई समुदाय का प्रकृति, पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं के प्रति विशेष प्रेम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। हिरणों के प्रति उनका प्यार अद्वितीय है, यहां तक कि बिश्नोई महिलाएं घायल या बेसहारा हिरणों के बच्चों को अपने दूध से पोषण देती हैं। कई बार बिश्नोई समुदाय के लोगों ने शिकारियों से हिरणों को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। अब समय आ गया है कि गुरु जंभेश्वर द्वारा दी गई प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा की शिक्षाओं को आने वाली पीढ़ी को सिखाया जाए, ताकि समुदाय की पहचान सकारात्मक रूप से बनी रहे।