वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ ने यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ, यातायात जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

बदायूँ: “यातायात माह, नवम्बर-2024” का शुभारंभ बदायूँ में रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल छात्रों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को यातायात नियमों के महत्व की जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने सभी को यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कृष्णकांत सरोज, क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार, यातायात निरीक्षक कमलेश मिश्रा, महिला पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट और यातायात वॉलंटियर्स ने भाग लिया। उपस्थित लोगों को यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति नियंत्रित रखने, नशे में वाहन न चलाने, बाएं चलने, जेब्रा लाइन का प्रयोग करने आदि के महत्व को बताया गया।

इस अवसर पर पुलिस लाइन से “यातायात जागरूकता बाइक रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होते हुए वापस पुलिस लाइन में संपन्न हुई, जिसमें आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.