कनाडा और भारत के रिश्तों में तकरार से बच्चों के माता-पिता के मन में डर

कनाडा गए बच्चों के माता-पिता का कहना है कि दोनों देशों को मिल-बैठकर मसले हल करने चाहिए।

नई दिल्ली। कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में चल रही खटास के कारण कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों के माता-पिता के मन में चिंता बढ़ रही है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए भारी खर्च कर कनाडा भेजा है, लेकिन दोनों देशों के बीच उपजे तनाव ने उनके मन में भय उत्पन्न कर दिया है। यह डर सिर्फ उन्हीं तक सीमित नहीं है बल्कि उन सभी माता-पिता के मन में भी है, जिनके बच्चे कनाडा में रह रहे हैं।

कनाडा में रह रहे कई छात्रों का भी कहना है कि भारत और कनाडा के बीच इस तनावपूर्ण स्थिति के कारण उनके मन में डर बना हुआ है। माता-पिता भी अब अपने बच्चों को कनाडा भेजने से हिचकिचा रहे हैं, और वहां की वीज़ा प्रक्रिया भी कठिन हो गई है, जिससे कई फाइलें अस्वीकृत हो रही हैं। इसी कारण अब कई छात्र भारत में ही कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं।

माता-पिता और छात्रों ने भारत और कनाडा की सरकारों से आग्रह किया है कि वे मिल-बैठकर इन समस्याओं का समाधान निकालें, ताकि भारतीय छात्रों के भविष्य से जुड़े उनके सपने पूरे हो सकें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.