भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज पर किया विशाल धरना प्रदर्शन

प्रदर्शन से पहले सीओ सिटी और भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह से हुई थी तीखी नोक झोक

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज पर विशाल धरना प्रदर्शन किया भारी भीड़ जुटी धरना प्रदर्शन से पहले ही सीओ सिटी और भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह तीखी नोक झोक रात्रि में फोन करके सीओ सिटी ने धरना स्थल को परिवर्तन करने के लिए मालवीय आवास करने का असफल प्रयास किया मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह के उग्र तेवर को देखते हुए उन्होंने फोन काट दिया आज भारतीय किसान यूनियन सुबह से ही राजकीय मेडिकल कॉलेज पर पहुंच गई हरी टोपी धारी लाठी डंडों से लैस होकर ट्रैक्टर ट्रालियों बैठकर भारी संख्या में राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने पंडाल लगाकर पंचायत को शुरू कर दिया पंचायत में 3:00 बजे तहसीलदार ज्ञापन लेने पहुंचे ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज जी के नाम संबोधन जिला अधिकारी के द्वारा जाना था जो उन्हें सौंप दिए गए परंतु जनता राजकीय मेडिकल कॉलेज की भ्रष्टाचार को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एनसी प्रजापति से वार्ता करने पर एड गए भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा प्रशासन राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को धरना स्थल पर ले आये वरना बेम्यादि धरना शुरू कर दिया जाएगा।

प्रशासन ने मस्कत की और राजकीयमेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एनसी प्रजापति को धरना स्थल पर ले जहाउनसे भ्रष्टाचार कॉलेज में भारी गंदगी कॉलेज में पर्चा न बना सारे काउंटर ना चलना लैटिनो की सफाई व्यवस्था न होना दवाई व्यवस्था न होना हायर सेंटर ना चलना ट्रामा सेंटर ना चलना बाहर रेफर करने के लिए विरोध किया गया उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बहुत सी जीवन रक्षक मशीन नहीं लगी है जिनमें मुख्य रूप से सिटी स्कैन एम आर आई यू के हृदय रोग की मशीन नहीं है और ना ही इनको चलने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हैं इस तरह पूरी तरह नर्क बना हुआ है राजकीय मेडिकल कॉलेज 12 सूत्रीय ज्ञापन की प्रति राजकीय मेडिकल कॉलेज को दी गई प्रधानाचार्य ने यह स्वीकार किया है कॉलेज में सिर्फ 55 फ़ीसदी ही प्रोफेसर डॉक्टर हैं 45 फ़ीसदी की कमी चल रही है राजकीय मेडिकल कॉलेज की खामियों को उन्होंने स्वीकार किया भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व उग्र कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा जनता के लिए चिकित्साएं सुविधा नहीं मिल रही हैं जनता के लिए राजकीय मेडिकल से निराशा हाथ लगी है उन्होंने कहा राजकीय मेडिकल कॉलेज हायर सेंटर के लिए रेफर नहीं कर सकता क्योंकि यह संस्थान खुद में ही हायर सेंटर है फिर हमें मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में क्या तुलना करनी चाहिए उन्होंने कहा बदायूं के चुने हुए जनप्रतिनिधि पूरी तरीके से व्यर्थ साबित हो रहे हैं ना तो दवाइयां के अभाव को खत्म कर पा रहे हैं और ना ही राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए जिस तरीके से डॉक्टरों की तैनाती होनी चाहिए उन्हें तैनात नहीं कर पा रहे हैं इस समय कोई भी राजनीतिक दल हो वह अपनी कुर्सी की चाहत में वोटो के लिए सियासत कर रहा है जनता की समस्याओं से उसका कोई लेना-देना नहीं है अगर यह नेता लोग इस के राजकीयमेडिकल कॉलेज के लिए सुविधा दिलानेमें अक्षम साबित होते हैं तो हम लोग माननीय मुख्यमंत्री के यहां धरना प्रदर्शन करेंगे राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टरों की कमी के लिए पूरा कराया जाएगा जो लोग विशेषज्ञ नहीं है उनके शीघ्र तैनाती कराई जाएगी इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के बरेली मंडल के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा यह राजकीय मेडिकल कॉलेज किसानों को जीवनदायक साबित होना चाहिए परंतु यह तो मौत की घाट उतार रहा है इसमें निरंतर मोतेहो रही हैं इस समय डेंगू और बुखार का काफी प्रकोप है दर्जनों लोग इलाज के अभाव में मौत को प्राप्त कर रहे हैं लाचार गरीब मजदूर मजलूम किसानों का इलाज नहीं मिल पा रहा है इसलिए आज राजकीय मेडिकल कॉलेज पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया ।

आज धरना प्रदर्शन में जिले के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा उन्होंने कहा समय रहते राजकीय मेडिकल का सुधार नहीं हुआ तो हमने हथियार नहीं डाले हैं यह प्रथम चरण का कार्यक्रम था राजकीय मेडिकल का सुधार कर कर छोड़ेंगे इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ नेता श्याम पाल आर्य कुमार देवेंद्र सिंह चेत सिंह यादव श्री राम यादव भीमसेन राजपूत शीशपाल सिंह राजपूत हरचरण लाल वर्मा कलल्न मियां पप्पू सैफी बृजपाल प्रजापत सुरेश दीवान इरफान खान अफजल बाबू सैफी वीरेंद्र पाली पूरन पाली प्रकाश साहू रिटायर एडीओ सुरेंद्र सक्सेना रामबाबू सक्सेना विशाल सक्सेना सबन सबन असगर अबरार पप्पू कुशवाहा पप्पू मदर खान अजीत भीकम सिंह कुशवाहा रमेश साहू।

Leave A Reply

Your email address will not be published.