Baliya: ट्रेन में 750 राइफल की गोलियों के साथ सफर कर रही युवती बलिया में गिरफ्तार, छपरा में होनी थी डिलीवरी

बलिया: उत्तर प्रदेश(UP) के बलिया में बुधवार को जीआरपी ने वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। मिर्जापुर की रहने वाली इस युवती ने अपने ट्रॉली बैग में कपड़ों की जगह गोलियां भर रखी थीं और छपरा जा रही थी।

जीआरपी के अधिकारियों के अनुसार, पकड़ी गई गोलियों का इस्तेमाल 315 बोर की राइफल, अवैध कट्टा, और तमंचे में किया जाता है। पूछताछ में युवती ने बताया कि यह बैग उसे अंकित कुमार पांडे और रोशन यादव ने दिया था और इसे छपरा में किसी व्यक्ति को सौंपना था। पुलिस ने युवती के साथ-साथ इन दोनों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उनके घरों पर दबिश की तैयारी कर रही है।

जीआरपी टीम ने बुधवार को एसपी (गोरखपुर) के निर्देश पर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान सुबह करीब 8:40 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर वाराणसी से छपरा जा रही सवारी गाड़ी रुकी। मुखबिर की सूचना पर, ट्रेन के दूसरे डिब्बे में बैठी एक युवती के सीट के नीचे रखे ट्रॉली बैग को चेक किया गया, जिसमें सैकड़ों कारतूस देख जीआरपी के जवान हैरान रह गए।

युवती की पहचान मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी मनीता सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में युवती ने अपना बैग होने की बात मानी, लेकिन इसे खोलने में आनाकानी की। इसके बाद आरक्षी सोमी शुक्ला ने बैग को खोलकर देखा, जिसमें 315 बोर के 750 अवैध कारतूस बरामद हुए।

इस मामले में जीआरपी ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में गोलियां कहां से आईं और किसे पहुंचाई जानी थीं। इस मामले में पुलिस को एक बड़े रैकेट की आशंका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.