Rampur News: विद्यालय के सफल संचालन के लिए ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक में समन्वय आवश्यक – मोहनलाल सैनी
बेसिक शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा द्वारा प्रधानों एवं प्रधानाध्यापको की ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन
रामपुर: बेसिक शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान मे सैदनगर ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में सैदनगर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों एवं परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में सुधार के लिए हर संभव कार्य कर रही है। बच्चों के लिए कायाकल्प के द्वारा विद्यालयों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा रहा है तथा निजी विद्यालयों की तरह बेहतर सुविधाएं महिया कराई जा रही है उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह अपने दायित्व का निर्वहन कर्तव्य निष्ठा के साथ करें।
उन्होंने विद्यालयों के सफल संचालन के लिए ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा उन्होंने कहा कि जब तक विद्यालयों के शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित नहीं होगा तब तक विद्यालयों का सफल संचालन होना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही डीबीटी योजना के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे के अभिभावक के खाते में ₹1200 सरकार द्वारा भेजे जा रहे हैं जिनसे ड्रेस, बैग, स्वेटर, जूते- मोजे खरीदे जाने हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का सही उद्देश्य सर्वांगीण विकास है।
उन्होंने ग्राम प्रधानों का आह्वान किया कि अगर उन्हें गांव में कोई भी बच्चा घूमता हुआ दिखाई दे तो वह उस बच्चे से अवश्य पूछे कि वह आज स्कूल क्यों नहीं गया ? क्या स्कूल की छुट्टी है या कोई अन्य कारण है। अगर कोई अन्य कारण है तो वह बच्चों के अभिभावक से बात करके बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। सैदनगर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला गया तथा शिक्षकों द्वारा शीघ्र ही निपुण लक्ष्य को सभी विद्यालय द्वारा प्राप्त कर लिया जाएगा ऐसी आशा जताई गई।
उन्होंने सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, विद्यालय प्रबंध समिति, बालिका शिक्षा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आए सभी प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों को स्टेशनरी का वितरण किया गया। इस अवसर पर सैदनगर के खंड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा, सैदनगर ब्लाक प्रमुख मोहित सैनी, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सुनील श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जावेद, मोहम्मद हारुन, रियासत हुसैन, गनपत सिंह, बाबू राम, नवाब हुसैन, नामे अली, कामरान, मेवाराम, बलवीर सिंह, भूप सिंह, ताहिर हुसैन, अकबर अली, आसिफ, राशिद अली, रामप्रसाद, एआरपी भारत सिंह, शबीना मंसूरी, मदनपाल सिंह, अभिनव गुप्ता, अनीसा लतीफ, चिरंजीव गुड्डू, मुजाहिद खान, रहमत अली, राम बहादुर, वीर सिंह, अब्दुल अलीम खान, होरीलाल, नाज़िम अली, अमरपाल सिंह, नसरीन बी, शबनम आरा, शमा परवीन, आलिया हसन, मुमताज़ जहान, सुनीता भारती, राज कुमार तोमर, ज्योति कश्यप, सीमा रस्तोगी, संगीता गौतम, अंजू खत्री, किरण भारद्वाज, कुसुम लता, रेखा रानी, प्रतिमा, अलका श्रीवास्तव, रज़िया खातून, अकरम खान, ज़किया, तबस्सुम जहां, रेहान खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी डॉ सरफराज अहमद ने किया।