- रिपोर्ट: दानवीर सिंह
आसफपुर – बीते शुक्रवार की भोर में बदायूं जिले के परिवहन अधिकारी अवनीश कुमार ने पुलिस बल के साथ जिले के विकास खंड आसफपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आसफपुर की ओर जा रहे एक ईंट भट्टा स्वामी का ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉला पकड़ा।
पकड़े गए ट्रैक्टर चालक से अधिकारी ने ट्रैक्टर के आवश्यक कागजात मांगे, लेकिन चालक दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। इसके बाद अधिकारी ने ट्रैक्टर को ईंटों भरे ट्रॉला सहित जब्त कर, चालान काटते हुए थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारी को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि ईंट भट्टा स्वामी के पास इस ट्रैक्टर के कॉमर्शियल कागजात नहीं थे।
इस दौरान चालक और उसके समर्थक परिवहन अधिकारी से ट्रैक्टर छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन अधिकारी ने अपने कर्तव्य पर दृढ़ रहते हुए कोई रियायत नहीं दी। अवनीश कुमार के औचक निरीक्षण के चलते आसफपुर क्षेत्र के मोटर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
गौरतलब है कि ट्रैक्टर चालक कॉमर्शियल कागजात के अभाव में निजी ट्रैक्टर से ईंटों का परिवहन कर रहा था, जिससे उसे भारी जुर्माना भुगतना पड़ा। इस कार्रवाई की जानकारी बदायूं जिला परिवहन अधिकारी ने दी।