अमृतसर के राजासांसी जिले के कोटला डूम गांव में सरेआम गुंडागर्दी, पंचायत चुनाव के दौरान पोलिंग एजेंट को गोली मारने की कोशिश

अमृतसर के राजासांसी जिले के गांव कोटला डूम में पंचायत चुनाव के दौरान गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। पोलिंग एजेंट के तौर पर तैनात कुलदीप सिंह पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और गोली मारने की कोशिश की। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें दिख रहा है कि युवक हथियारों से लैस होकर गाड़ी से आए थे और कुलदीप को धमकाते हुए उसके पैर में गोली मारी। हालांकि, कुलदीप सिंह ने बड़ी मुश्किल से खुद को बचाया।

कुलदीप सिंह ने बताया कि वह पंचायत चुनाव में पोलिंग एजेंट बना था, जिससे नाराज होकर युवकों ने उस पर हमला किया। घटना के समय वह मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया और धमकी देते हुए गोली चलाई।

SHO हरचंद सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास अवैध हथियार थे, जिनमें 12 बोर की बंदूक और पिस्तौल शामिल थे। फिलहाल पुलिस छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.