रामपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने 41 वीं अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

रामपुर: 24 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक 41 वीं अंतर्जनपदीय जोन बरेली बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी, रामपुर में किया जा रहा है।

आज इस प्रतियोगिता का शुभारंभ रामपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का स्वागत किया और प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में जोन बरेली की कुल 09 टीमों ने भाग लिया है, जिनमें रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, सम्भल, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, बदायूँ और शहाजहाँपुर शामिल हैं।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए खिलाड़ियों के बीच खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.