आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी से की मुलाक़ात

मिलक रामपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वराजो देवी की आंख से मृत्यु के कारण परिवार की दिल डालनी अधिकारी साधना मानसिक परेशानियों में 8 अक्टूबर 2024 को रामपुर जनपद के मिलक परियोजना में आंगनबाड़ी केंद्र तरह बेहद कर्मठ आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजू देवी की आंगनबाड़ी केंद्र पर तबीयत खराब हुई और फिर उसी शाम को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई, देवबंद कार्यकत्री के तीन अविवाहित बच्चे हैं जो अनपढ़ हैं परिवार बेहद गरीब है पति किसी प्रकार रिक्शा आदि चलकर कुछ का काम पाते हैं.

परिवार चलाने की पूरी जिम्मेदारी मृतक के कंधों पर थी इस आईसीडीएस स्कीम में वर्षों से अपने सेवाओं सेवाएं दे रही योजना को मूलभूत तथा जमीनी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्य कर्मचारी किसी भी तरह के मृतक आश्रित लाभ पेंसिल पेन फंड नौकरी से मोहताज है लगातार इस संबंध में उठाई जा रही आंगनबाड़ी संगठन को आवाज को केंद्र प्रदेश सरकार अनसुना कर रही है जो बेहद दुखद तथा अभाग्नीय है.

अतः संगठन से मानवीय आधार पर परिवार की बेहद बेहद निधन स्थिति वह बच्चों के भविष्य को देखते हुए निम्न मांगे पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके उच्च अधिकारियों व शासन प्रशासन के समक्ष रखते हुए तत्काल पुरी करने की मांग करता है दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक पुत्री को इस केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद पर नियुक्त दी जाए, पीड़ित परिवार को भी संभव हो आर्थिक सहायता तत्काल दी जाए, जिसमें बच्चों की पढ़ाई और गुजरे में दिक्कत ना आए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.