EVM कहीं इंसानों पर भारी ना पड़ जाए’, भूपेंद्र हुड्डा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप; कहा- हम कोर्ट जाएंगे

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सबूत सौंपे गए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे। कांग्रेस ने 20 विधानसभा सीटों पर रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। हुड्डा ने कहा कि मतगणना के दिन पूरे जिन ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थी उनसे भाजपा को बड़ी लीड मिली।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी के कई प्रमाण सामने आए हैं। हमने इसकी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग में की है। हमें चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार है। हुड्डा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम कोर्ट भी जाएंगे। ऐसा इसलिए जरूरी है, क्योंकि कहीं मानव पर मशीन भारी न पड़ जाए।

गड़बड़ी के प्रमाण चुनाव आयोग को सौंपे हैं- हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा बिहार के पटना में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। हुड्डा से जब यह पूछा गया कि ईवीएम से वोट तो जम्मू कश्मीर में भी पड़े हैं, वहां ऐसी गड़बड़ क्यों नहीं हुई, इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि हमने तमाम प्रमाण चुनाव आयोग को सौंप दिए हैं और हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल के बावजूद 37 सीटों पर सिमटकर रह गई। भाजपा ने 48 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया है, जिसके बाद कांग्रेस ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

‘वोटिंग के बावजूद EVM 99% कैसे चार्ज रह सकती है’
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि मतगणना के दिन पूरे जिन ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थी, उनसे भाजपा को बड़ी लीड मिली। जिन ईवीएम की बैटरी 70 से 75 प्रतिशत चार्ज थी, उनसे कांग्रेस को बढ़त मिली।

दिन भर वोटिंग होने के बावजूद ईवीएम 99 प्रतिशत चार्ज कैसे रह सकती है। इसलिए कांग्रेस गड़बड़ी की शिकायत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हमने जिन सीटों पर शक जताया, उनकी लिस्ट भी केंद्रीय चुनाव आयोग को सौंपी जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.