लखनऊ: थाना चौक क्षेत्र के माली खा सराय मेन रोड पर खुलेआम बिना किसी डर के अवैध निर्माण जारी है, जिसमें बेसमेंट का भी निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेशों के बावजूद, एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) जोन-7 इस अवैध निर्माण पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह स्थिति सवाल उठाती है कि आखिर क्या वजह है जो जोन-7 के अधिकारी इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं या फिर रोक लगाने की मंशा नहीं रखते।
सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य करने वाले बिल्डर बेखौफ होकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि स्थानीय प्रशासन और एलडीए के अधिकारियों के बीच कोई अंदरूनी समझौता हो सकता है। इसी कारण बिल्डर बिना किसी रोक-टोक के अपने अवैध निर्माण कार्य को जारी रखे हुए हैं।
लखनऊ में पहले भी कई अवैध निर्माण से जुड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा भी हुआ है। इसके बावजूद, ऐसा लगता है कि एलडीए जोन-7 को इन घटनाओं से कोई सीख नहीं मिल रही है, या फिर वे किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे हैं।
अब देखना यह है कि क्या एलडीए इस अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई करता है, या फिर इसी तरह आंखें मूंदे बैठा रहता है, जबकि बिल्डर दबंगई से अपना अवैध निर्माण कार्य करता जा रहा है। जनता इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग कर रही है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।