ककराला में कांग्रेस का बेमियादी धरना चौदहवें दिन भी जारी, सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा शुरू होने तक नहीं रुकेगा धरना – अजीत यादव

ककराला: ककराला सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस का बेमियादी धरना आज चौदहवें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस प्रदेश के नेता अजीत सिंह यादव ने धरने के 14वें दिन कहा कि जब तक ककराला सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा सेवाएं शुरू नहीं की जातीं, तब तक यह धरना जारी रहेगा।

अजीत यादव ने कहा, “सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा न होने के कारण गंभीर मरीजों को बदायूँ ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ना पड़ता है। ऐसे हालात में लोगों की जान बचाने के लिए यह आवश्यक है कि ककराला सीएचसी में तुरंत इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाएं शुरू हों।”

इस धरने की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई है, और इसे जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। धरने में कई जनसमस्याओं को भी उठाया जा रहा है, जिनमें ककराला के हर वार्ड और आसपास के गांवों में मेडिकल शिविर लगाने, मुफ्त जांच की व्यवस्था, एक्स-रे और डॉक्टरों की नियुक्ति, खस्ताहाल सड़कों का निर्माण, आधार संशोधन/निर्माण केंद्र की स्थापना, पशु अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति, महिला डिग्री व इंटर कॉलेज की स्थापना, और पुस्तकालय व रीडिंग रूम की स्थापना जैसी महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं।

धरने में शामिल प्रमुख लोगों में एडवोकेट सलीमुद्दीन, वरिष्ठ समाजवादी लाल मुहम्मद अंसारी, अकरम खान, इमरान भाई, डॉ. सोहराब खान, नुरुल हसन, फैजियाब खान, अनीस खान, वसीम खान, तजम्मुल अंसारी, सादिक नवाज, हनीफ अब्बासी, शम्पू राणा, अब्दुल गफूर, हिलाल, फितरत खान और रौनक अली खान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

धरना तब तक जारी रहेगा जब तक मांगपत्र की सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.