एसपी विद्यासागर मिश्र ने अचानक किए इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले, मची हलचल

रामपुर: जिले में एसपी विद्यासागर मिश्र ने अचानक निरीक्षक और उप निरीक्षकों के बड़े पैमाने पर तबादले कर तहलका मचा दिया है। कुल 15 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें 12 निरीक्षक और 3 उप निरीक्षक शामिल हैं। एसपी विद्यासागर मिश्र को रामपुर में आए हुए 4 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक इतने बड़े स्तर पर तबादले नहीं किए गए थे।

सूत्रों के मुताबिक, एसपी को कुछ थाना प्रभारियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि वे जनता के कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं और ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे। इन शिकायतों और लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने यह कदम उठाया और तुरंत तबादले कर दिए।

शहर के तीनों थाना अध्यक्ष बदले गए

एसपी विद्यासागर मिश्र ने शहर के तीन प्रमुख थानों के अध्यक्ष भी इधर से उधर कर दिए हैं। थाना सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्रा को हटाकर उनकी जगह इंस्पेक्टर संजीव कुमार को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, थाना गंज के इंस्पेक्टर विजयपाल सिंह को भी हटाया गया और उनकी जगह इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा को नया प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह, कोतवाली रामपुर के इंस्पेक्टर पवन वीर सिंह राणा को हटाकर उनकी जगह नवाब सिंह को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

एसपी के इस अचानक फैसले ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है, और अधिकारियों के तबादलों से प्रशासन में नई जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.