रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर की एक जनरल बॉडी मीटिंग सिविल लाइंस स्थित भारत क्राउन प्लाज़ा में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.ए. आर.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा को संबोधित करते हुए सी. ए. आर. के. अग्रवाल ने वर्तमान में जारी जी. एस. टी. अधिनियम एवं आयकर से संबंधित सनोटिफिकेशन्स पर चर्चा करते हुए उसके समाधान के उपाय बताए और नए कानूनी बदलावों पर गहन विचार विमर्श किया। टैक्स बार के अध्यक्ष ने उपस्थित अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंटस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि टैक्स प्रोफेशनल्स के सामने आने वाली समस्याओं का अधिकारियों से मिलकर समाधान करवाया जाएगा और उनके मान सम्मान की रक्षा के लिये हमारा संगठन पूरी ईमानदारी व तत्परता से उनका साथ देगा, सभा मे टेक्निकल सेशन के अंतर्गत सी.ए.सागर अग्रवाल ने एस.टी. अधिनियम की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तृत रूप से अपना व्याख्यान प्रस्तुत कर टैक्स प्रोफेशनल्स का ज्ञानार्जन किया। सभा मे वरिष्ठ अधिवक्ता पी.के.चावला, सय्यद महमूद मियां रिज़वी, एस.के. विद्यार्थी, पी.के.भांडा, पी.के.अग्रवाल, अज़ीम इक़बाल खां, मशकूर अहमद शम्सी, आशीष कमथानिया, गौरव अग्रवाल, राम जी टंडन, सी. ए. अंकित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, आर.के.टंडन, आदि टैक्स प्रोफेशनल्स उपस्थित रहे।