बांका में स्कॉर्पियो के कुचलने से पांच श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन जख्मी; गुस्साए लोगों ने किया बवाल
बांका, बिहार: बिहार के बांका में शुक्रवार रात को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिससे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं, एक युवती और एक पुरुष शामिल हैं, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिससे दो पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की डायल 112 गाड़ी में भी आग लगा दी गई। यह हादसा अमरपुर-शंभूगंज मुख्य मार्ग पर नगरडीह के पास हुआ। मृतकों की पहचान रजौन प्रखंड के मोहनपुर की रहने वाली 40 वर्षीय ललिता देवी, 45 वर्षीय टुन्नी देवी, 47 वर्षीय सुमित्रा देवी, 50 वर्षीय रामचंद्र तांती और 18 वर्षीय लक्की कुमारी के रूप में हुई है।
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर जैष्टगोरनाथ महादेव मंदिर जा रहे थे। प्रशासन ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है।