रामपुर: मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गत माह में आयोजित किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं/शिकायतों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निस्तारण की पुष्टि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी। कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसान दिवस का प्रारम्भ किया गया। किसान दिवस में उपस्थित कृषि एवं संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा खरीफ फसल की कटाई में रबी फसल की बुवाई से संबंधित अपनी तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में रबी सीजन हेतु जनपद में खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। किसान दिवस में आये कृषकों द्वारा भी अपनी समस्याएं जैसेः- विरेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), रामपुर द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में खरीफ सीजन समाप्ति की ओर है एवं रबी सीजन की शुरुआत हो रही है जनपद में रबी सीजन हेतु उत्तम गुणवत्ता के बीज, पर्याप्त मात्रा में खाद एवं गुणवत्ता युक्त दवाइयों की कमी जनपद में न होने पाये। सुरेन्द्र पाल सिंह ग्राम किरा द्वारा अवगत कराया गया की जनपद में सिंचाई विभाग की जमीन पर कृषकों द्वारा कब्जा और कैमरी डाम की लगभग 100 एकड़ जमीन कृषकों द्वारा कब्जा की गयी है, जिस पर धान की खेती की जी रही है, जिसे तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाय। सुशील कुमार सक्सैना ग्राम छप्पर्रा द्वारा अवगत कराया गया कि उनके खेत में बांध का पानी आ जाने के कारण आठ एकड़ धान की फसल में पानी भर गया है, को सुना गया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याएं निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके कौशिक उपकृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।