पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत 1363 लाभार्थी चयनित

बदायूँ 16 अक्टूबर। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा जनपद के 1363 लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। चयनित लाभार्थियों का डाटा भारत सरकार को भेजा जाएगा। भारत सरकार द्वारा सभी चयनित लाभार्थियों का पुनः चयन करेगी।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में विभिन्न कामगारों से प्राप्त 4101 आवेदनों की स्वीकृति पर विचार विमर्श किया। प्राप्त आवेदन पत्रों में 2738 आवेदन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए। शेष आवेदन पच 1363 अन्तिम स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजे जाएंगे। उपायुक्त उद्योग केन्द्र ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चयनित कामगारों को एक सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त प्रत्येक लाभार्थी को विभिन्न प्रकार की टूल किट खरीदने हेतु 15 हजार रूपए राशि दिए जाने की व्यवस्था है। इस योजनान्तर्गत दर्जी, राजमिस्त्री, लोहार, बढ़ई, सुनार, मूर्तिकार, कुम्हार, पत्थर तोड़ने वाला, मोची आदि सहित 18 व्यवसायों में लगे कारीगारों और शिल्पकारों को शामिल किया गया। उक्त योजनान्तर्गत सभी आवेदन पत्र उपायुक्त उद्योग केन्द्र कार्यालय में प्राप्त किए गए। उपायुक्त उद्योग केन्द्र ने प्राप्त आवेदन पत्रों का विवरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें समिति की सर्वसम्मति से 1363 लाभार्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर उद्योग केन्द्र के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.