Delhi-Mumbai Expressway: नोएडा-दिल्ली व एयरपोर्ट से होगी सीधी कनेक्टिविटी; DPR तैयार, 278 करोड़ की है परियोजना
Faridabad News कालिंदीकुंज रोड को चार लेन बनाने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। 278 करोड़ की इस परियोजना के तहत साहुपुरा चौक से पल्ला पुल तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। सड़क के साथ ही 20 किलोमीटर लंबा फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। इस सड़क पर छह जगह फ्लाईओवर भी बनेंगे। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी की दिल्ली, नोएडा व ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी वाली कालिंदीकुंज सड़क को चार लेन करने का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
इस परियोजना की डीपीआर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के लखनऊ स्थित मुख्यालय से स्वीकृत हो गई है। यह डीपीआर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी भेजी जाएगी। इसके बाद दोनों विभागों के बीच एमओयू होगा। फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।