कांस्य पदक विजेता प्रीतिपाल बनी एक दिन की रामराज थाना प्रभारी 

रामराज। रामराज थानाक्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी पैरालंपिक में 2 कांस्य पदक विजेता महिला धावक प्रीतिपाल को मंगलवार को एक दिन का रामराज थाना प्रभारी बनाया गया इस दौरान प्रीतिपाल को रामराज थाने के प्रभारी दीपक चौधरी ने पुलिस का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सशक्तिकरण के संदेश के अंतर्गत मंगलवार को क्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी पैरालंपिक में दो कांस्य पदक विजेता महिला धावक प्रीतिपाल का मंगलवार को रामराज थाने पहुचने पर पुलिसकर्मियों ने पुष्पवर्षा कर व तिलक लगाकर माला पहनाते हुए भव्य स्वागत किया।

प्रीतिपाल को थाना प्रभारी दीपक चौधरी व एसएसआई जय सिंह नागर व एसआई देवकीनंदन द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात उन्हें एक दिन के लिए रामराज थाने की कमान सौंपते हुए थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया जिसके बाद उन्होंने थाने का निरीक्षण किया तथा समस्त स्टाफ के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों से महिला संबंधी सभी हेल्पलाइन व अन्य जानकारियां आम जनता व महिलाओं तक पहुंचाने की बात कही।

इस दौरान प्रीतिपाल ने थाने पर आने वाले फरियादियों की तत्काल सुनवाई करने की बात कही। प्रीतिपाल ने कहा कि पुलिस भी हमारे समाज का ही हिस्सा है आम नागरिकों को भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए। प्रीतिपाल ने कहा कि वह डीएसपी बनकर जनता की सेवा करना चाहती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.