Haryana Vidhan Sabha Chunav Results: हार का गम नहीं, जनता के बीच पहुंचे हारे हुए प्रत्याशी; कह डाली दिल की बात

Haryana News हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है और प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें हासिल की। जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं। वहीं फरीदाबाद में 6 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की। इन्हीं सीटों पर हारने वाले उम्मीदवारों ने जनता को संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। पढ़ें प्रत्याशियों ने क्या-क्या कहा।

जीतते ही एक्शन में आए विधायक जी! शपथ लेने से पहले दे डाला ये बड़ा आदेश; अफसरों में मचा हड़कंप
Faridabad MLA फरीदाबाद विधानसभा से चुनाव जीतते ही विधायक एक्शन में आ गए हैं। शपथ लेने से पहले ही विधायक विपुल गोयल ने बुधवार को निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विपुल गोयल ने अधिकारियों को बड़ा आदेश दिया है। विधायक ने अधिकारियों को सिर्फ सात दिन का समय दिया है। पढ़िए आखिर क्या आदेश दिया है।

 

Haryana Vidhan Sabha Chunav Results: No sorrow of defeat, loser candidates reached among the public; Kah dali dil ki baatफरीदाबाद। Faridabad MLA Vipul Goyal हरियाणा में निर्वाचित होते ही फरीदाबाद विधानसभा के विधायक विपुल गोयल एक्शन में आए। विपुल गोयल ने नगर निगम अधिकारियों की अपने निवास पर बैठक ली।

बैठक में अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में विपुल गोयल ने कहा कि त्योहारी सीजन में सड़क पर सीवर का पानी और गंदगी नहीं दिखनी चाहिए।

फरीदाबाद। विधानसभा चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों ने जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए मतदाताओं का आभार जताया है और हर समय दुखी-तकलीफ व खुशी के पलों में साथ रहने का भरोसा दिया है।

बड़खल से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जीत-हार किस्मत की बात है। मतदाताओं ने खूब वोट दिए, पर उनके भाग्य में जीत नहीं लिखी थी। वोट देने वाले सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। पृथला क्षेत्र से हारने वाले भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा (Tek Chand Sharma) ने कहा कि हार के बावजूद पृथला की जनता की सेवा में तत्पर रहूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.